Posts

Showing posts from June, 2019

Nios 10th result 2019

https://youtu.be/bVruvl-QwtU

NIOS Result 2019 Declared: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग ने जारी किया 10वीं और 12वीं परीक्षा का रिजल्ट, www.nios.ac.in पर ऐसे करें चेक

NIOS Result 2019 Declared: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग ने कक्षा 10वीं और 12वीं का परिणाम धोषित कर दिया है. जिन छात्रों ने एनआईओएस की 10वीं व 12वीं की परीक्षा दी थी, वे एनआईओएस की ऑफिशियल वेबसाइट पर...

NIOS 12th Result 2019: एनआईओएस 12वीं का रिजल्ट इसी हप्ते हो सकता हैं जारी, ऐसे करें चेक

NIOS 12th Result 2019: राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (NIOS) 12वीं की परीक्षा (NIOS 12th Result) देने वाले छात्रों का इंतजार जल्द ही समाप्त हो जाएगा। एनआईओएस द्वारा 12वीं का रिजल्ट (NIOS Board 12th Result 2019) इसी हप्ते जारी किया जा सकता है। इस साल एनआईओएस 12वीं परीक्षा में उपस्थित छात्र रिजल्ट जारी होने के बाद बोर्ड की वेबसाइट  nios.ac.in  पर जाकर अपना एनआईओएस कक्षा 12 रिजल्ट 2019 (NIOS Class 12 Result 2019) कर पाएंगे।राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान ने 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं इस साल 2 अप्रैल से 4 मई 2019 तक के बीच आयोजित कराई थी और प्रैक्टिकल परीक्षाएं 16 मार्च 2019 से लेकर 30 मई 2019 तक आयोजित हुई थीं। एनआईओएस 12वीं के छात्रों को अपना रिजल्ट चेक करने के लिए इनरोलमेंट नंबर की जरूरत पड़ेगी। आपको बता दें कि साल 2018 में एनआईओएस 12वीं का रिजल्ट जून में घोषित किया गया था। एनआईओएस 10वीं का रिजल्ट 4 जून को जारी किया गया था। इस बार में 12वीं का रिजल्ट जून के पहले सप्ताह में जारी होने की संभावना है। एनआईओएस 12वीं रिजल्ट 2019 (NIOS 12th Result 2019) मोबाइल से ऐ...

Nios 12th English summary in Hindi

NIOS 12 वीं अंग्रेजी सारांश 1. पहला कदम है सुनील गावस्कर का जन्म 10 जुलाई 1949 को हुआ था। सुनील के खून में क्रिकेट था। यह पिता एक अच्छे क्रिकेटर थे। चाचा, माधव मन्त्री ने भी भारत के लिए चार अधिकारियों के टेस्ट खेले थे। सुनील अपने चाचा के पास जाना पसंद करते थे, अगर वह एक बार भी खेल सकते थे।  लेकिन उसके चाचा ने कोई भी देने से इनकार कर दिया और उसे बताया कि उसे भारत को पाने के लिए उसे बहुत मेहनत और पसीना बहाना होगा। चाचा ने उसे बताया कि उसके ऊपर कोई शॉर्ट कट नहीं था। वह भी कई मॉडलों से मोहित था और बड़ी संख्या में  उन्होंने जो ट्रॉफी जीती थी। उन्हें जो सबसे ज्यादा पसंद था, वह शीर्ष पर कोई शॉर्ट कट नहीं था।  वह कई मॉडलों पर भी मोहित हो गए थे और बड़ी संख्या में ट्रॉफी उन्होंने जीती थी। उन्हें सबसे ज्यादा पसंद 1952 के भारत और इंग्लैंड की टीमों के ऑटोग्राफ देने वाले स्टंप थे। बचपन से ही वह एक बल्लेबाज बनना चाहते थे।                            2.LE...

NIOS sr. Sec. (12)ENGLISH SUMMARY

NIOS 12th ENGLISH SUMMARY 1.My first steps Sunil gavaskar was born on 10th july 1949.sunil had cricket in this blood.his father was a goodclub cricketer.his uncle, madhav mantri also played four officials tests for india.sunil loved to go to his uncle if he could take once one.but his uncle refused to give any and told him that he must work hars and sweat to get india colours.his uncle told him that there was no short cut to the top.he was also fascinated by many models he had and the large number of trophies he had won.what he liked most were no short cut to the top. He was also fascinated by many models he had and the large number of trophies he had won.what he liked most were the stumps bearing the autographs of the 1952 india and England teams.from the childhood.he wanted to become a batsman.                             2.LEISURE In this poem, the poet expresses a sense of pain over modern mans indiffere...